Tawa Vastu Tips: गर्म तवे में पानी डालना क्यों है अशुभ, जानिए


By Kushagra Valuskar2022-11-17, 12:43 ISTnaidunia.com

नकारात्मक असर

वास्तु शास्त्र के अनुसार गर्म तवे में पानी डालना अशुभ है। इससे नकारात्मक ऊर्जा अधिक पैदा होती है।

ग्रह दोष

तवे का संबंध राहु और जल का संबंध चंद्रमा से है। गर्म तवे में पानी डालने से राहु और चंद्र की स्थिति कुंडली में कमजोर होती है।

गंभीर बीमारी

गर्म तवे में पानी डालने से घर का कोई सदस्य बीमार पड़ सकता है।

भारी संकट

गर्म तवे में पानी डालने से एक आवाज उत्पन्न होती है। इससे जल का अपमान होता है। ऐसे में जातक को भारी संकट का सामना करना पड़ता है।

Budh Gochar: 3 दिसंबर तक इन 4 राशियों पर मेहरबान रहेंगे बुध देव