वास्तु शास्त्र के अनुसार गर्म तवे में पानी डालना अशुभ है। इससे नकारात्मक ऊर्जा अधिक पैदा होती है।
तवे का संबंध राहु और जल का संबंध चंद्रमा से है। गर्म तवे में पानी डालने से राहु और चंद्र की स्थिति कुंडली में कमजोर होती है।
गर्म तवे में पानी डालने से घर का कोई सदस्य बीमार पड़ सकता है।
गर्म तवे में पानी डालने से एक आवाज उत्पन्न होती है। इससे जल का अपमान होता है। ऐसे में जातक को भारी संकट का सामना करना पड़ता है।