मंगलवार को कोलंबो में खेले गए Super 4 के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया श्रीलंका को हराकर एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई है।
Super 4 का यह मुकाबला लो स्कोरिंग था, जिसमें भारत ने मात्र 213 रन बनाए। जिसके जवाब में पूरी श्रीलंकाई टीम 172 रन पर ढेर हो गई।
इस बड़े मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने 48 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े।
एक समय टीम इंडिया का स्कोर 91/3 था, जिसके बाद ईशान किशन और के एल राहुल के बीच 63 रनों की अहम साझेदारी हुई।
अंत के ओवरों में अक्षर पटेल की धुआंधार पारी टीम के लिए लाभदायक साबित हुई। उन्होंने 26 रनों की अहम पारी खेली थी।
अंत के ओवरों में अक्षर पटेल की धुआंधार पारी टीम के लिए लाभदायक साबित हुई। उन्होंने 26 रनों की अहम पारी खेली थी।
भारत की जीत में बुमराह की घातक गेंदबाजी थी, उन्होंने शुरुआत में ही 2 अहम विकेट लेकर श्रीलंका टीम की कमर तोड़ दी।
एक बार फिर मिडिल ओवरों में कुलदीप की गेंदबाजी का जवाब बल्लेबाजों के पास नहीं रहा। कुलदीप ने श्रीलंका के 4 बैट्समैन को पवेलियन की राह दिखाई।
एक समय ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका इस मैच में पकड़ बना रही है, तभी हार्दिक की गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे डी सिल्वा का कमाल कैच सूर्या ने पकड़ा।