भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत 22 सितंबर से होने जा रही है।
सीरीज के लिए पहले दो मैचों में केएल राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है।
पहले दो मुकाबलों में विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। उसमें एक एक महत्त्वपूर्ण खिलाड़ी की एंट्री टीम में हुई है।
काफी लंबे समय से वनडे टीम से बाहर चल रहे आर अश्विन को भारतीय दल में जगह मिली है। स्पिन गेंदबाजी के साथ वो बल्लेबाजी भी करते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम में ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया गया है। तिलक वर्मा भी इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम में ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया गया है। तिलक वर्मा भी इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं।
भारतीय टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में सूर्य कुमार यादव और श्रेयस अय्यर जिम्मेदारी लेंगे। तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपन की जिम्मेदारी शुभमन गिल और ईशान किशन संभालेंगे। दोनों ही इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं।
इनके अलावा टीम में शार्दुल ठाकुर, वॉशिंग्टन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा भी शामिल हैं। इनके हाथों में गेंदबाजी की कमान होगी।