घर में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीमें


By Prakhar Pandey27, Feb 2024 12:28 PMnaidunia.com

टेस्ट सीरीज

टेस्ट सीरीज लगातार जीतना कोई छोटी उपलब्धि नहीं होती है। भारत के अलावा कई ऐसी टीमें है जो अपने घर में अजेय रहने का रिकॉर्ड रखती है। आइए जानते है ऐसी टीमों के बारे में।

घर में सबसे टेस्ट विनिंग विन

घर में अपनी साख बचाएं रखना हर टीम के लिए बड़ी चुनौती होती है। भारत से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक कई ऐसी टीमें है जिन्होंने लंबे समय तक घर में सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाएं रखा है।

भारत

भारत के नाम अपने घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। 2013 से लेकर 2024 के बीच भारत ने अपनी जमीन पर लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीती है।

ऑस्ट्रेलिया

नवंबर 1994 से लेकर साल 2000 के बीच ऑस्ट्रेलिया अपने घर में अजेय रहा था। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थी।

2004-2008 ऑस्ट्रेलिया

2004 से 2008 के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया की टीम फिर एक बार अपने चरम पर लौटी थी। ऑस्ट्रेलिया ने इस 4 साल के बीच अपने घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी।

वेस्टइंडीज

1976 से 1986 के बीच वेस्टइंडीज ने लगातार 8 टेस्ट सीरीज जीती थी। वेस्टइंडीज ने इस सीजन में 2 वर्ल्ड कप भी जीता था।

1998-2001 वेस्टइंडीज

1998 से 2001 के दौरान वेस्टइंडीज अपने प्राइम फॉर्म में है। वेस्टइंडीज ने इन 3 सालों में लगातार 7 सीरीज जीती थी।

दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका ने 2009 से 2012 के बीच लगातार 7 टेस्ट मैच जीते थे। इस दौरान साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और भारत समेत अन्य टीमों को हराया था।

घर में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीमों से जुड़ी यह स्टोरी आपको पसंद आई है तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में जड़े हैं सर्वाधिक छ्क्के