Tech Tips: इन गलतियों के कारण फटता है Smartphone, जानिए


By Kushagra Valuskar2022-11-14, 13:47 ISTnaidunia.com

भूलकर भी ना करें ये गलतियां

स्मार्टफोन का स्टोरेज फुल होने पर उसे खाली करें। ऐसा करने पर फोन हैंग और हीटिंग की समस्या नहीं होगी।

चार्जर

ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल न करना और घंटों तक चार्ज फोन पर असर डालता है। जिससे मोबाइल गर्म होकर फट सकता है।

हैवी गेम्स

मोबाइल में हैवी गेम्स नहीं खेलना चाहिए। गेमिंग के दौरान फोन का प्रोसेसर तेजी से काम करता है। जिससे हीटिंग की समस्या होने लगती है।

अपडेट ना करना

मोबाइल को अपडेट ना करने पर प्रोसेसर ठीक से काम नहीं करता है। फिर गर्म होने लगता है। ऐसे में फटने की संभावना बढ़ जाती है।

चार्जिंग के समय इस्तेमाल

चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। दरअसल चार्जिंग के समय मोबाइल का इस्तेमाल करने पर हीटिंग शुरू हो जाती है।

India tour of New Zealand: कब से शुरू होगा न्यूजीलैंड दौरा, देखिए शेड्यूल, टाइमिंग