Temples in Ujjain: उज्जैन में है शिव और शक्ति का संगम


By Prashant Pandey2022-10-10, 11:50 ISTnaidunia.com

माता सती की कोहनी गिरी थी

उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ शक्तिपीठ हरसिद्धि मंदिर भी है। मान्यता है कि यहां माता सती की कोहनी गिरी थी।

मंदिर में हैं दो दीपमालिकाएं

हरसिद्धि माता मंदिर में दो दीपमालिकाएं भी हैं, प्रत्येक दीपामालिका में 50 दीपक है, इन्हें प्रज्जवलित कराने के लिए बुकिंग करवाना होता हैं।

रात में उज्जैन में निवास करती हैं मां

मान्यता है कि माता हरसिद्धि दिन में गुजरात में निवास करती हैं और रात में उज्जैन में, इसलिए मंदिर में रात में आरती की जाती है।

माता के नाम की कहानी

भगवान श्रीकृष्ण ने जरासंध के वध से पहले माता का पूजन किया था, इसके बाद मां का नाम हरसिद्धि हुआ।

प्यार में सबसे भाग्यशाली होते हैं इन राशियों के लोग