वैलेंटाइन वीक में रिलीज हुई तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया एक साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। आइए जानते है बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन के बारे में।
तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज से लेकर शुरुआती 4 दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई कर ली है।
फिल्म देख चुके समीक्षकों के मिले जुले रिव्यू है। कुछ को यह फिल्म पसंद आई है तो कुछ क्रिटिक्स इस फिल्म को एक औसत रोमांटिक फिल्म है।
मूवी में कृति सेनन ने एक सुपर इंटेलिजेंट फीमेल रोबोट का किरदार निभाया है। फिल्म में शाहिद और कृति के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है।
तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया एक प्रयोगात्मक फिल्म है। ऐसे में इस फिल्म की ओपनिंग और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामान्य ही रहने वाला है। अपने पहले दिन फिल्म ने 6.7 करोड़ की ओपनिंग ली थी।
दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया ने 9.65 करोड़ की कमाई की थी। सैकनिल्क के अनुसार, तीसरे दिन अपने पहले रविवार को मूवी ने 10.75 करोड़ का कलेक्शन किया था।
फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर साढ़े 3 करोड़ से अधिक कमाई की है। वर्किंग डे पर फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई है। मूवी ने अपने शुरुआती 4 दिनों में 30.85 करोड़ की कमाई की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया का बजट 45 से 50 करोड़ के बीच में है। ऐसे में अगर यह फिल्म 70 करोड़ की कमाई भी कर लेती है तो इसे हिट माना जाएगा।