टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो भाबीजी घर पर हैं ने फैंस के दिलों में अपनी अलग ही जगह बना ली है। सभी इस शो के हर एक किरदार से वाकिफ हैं।
इस सीरियल की जान अंगूरी भाबी और गौरी मैम हैं। वहीं अंगूरी भाबी का डायलॉग 'सही पकड़े हैं' आज भी काफी फेमस है।
अब ये फेमस शो भाबीजी घर पर है अपने 8 साल पूरे कर चुका है। इस सीरियल में अब तक कई बार भाबीजी का किरदार बदल चुका है।
जब भाबीजी घर पर हैं सीरियल शुरू हुआ तो हर जगह इस सीरियल के चर्चे होते थे। शिल्पा शिंदे ने भाबीजी बनकर लोगों के दिलों में अपनी अलग ही छाप छोड़ी है।
शिल्पा शिंदे के शो छोड़ने के बाद शुभांगी अत्रे को नई भाबीजी के तौर पर पेश किया गया। वहीं गोरी मेम के किरदार में सौम्या टंडन का अलग ही स्वैग था।
कुछ समय बाद सौम्या टंडन ने शो को अलविदा कह दिया और उनकी जगह नेहा पेंडसे ने ली। सौम्या को लोग आज भी गोर मेम के रोल में देखने की इच्छा रखते हैं।
इसके बाद एक बार फिर गोरी मैम बदल गईं। अब नेहा पेंडसे की जगह गोरी मेम यानी अनीता भाबी का किरदार विदिशा श्रीवास्तव निभा रही हैं।
इस शो की अंगूरी भाबी देखते ही देखते सभी की चहेती बन गईं। हालांकि अब इस सीरियल में कई कलाकार बदल चुके हैं। जिसका असर टीआरपी पर भी पड़ा रहा है।