कैंसर के पहले शरीर दे देता है ये संकेत, न करें नजरअंदाज
By Sandeep Chourey
2023-02-17, 14:34 IST
naidunia.com
कैंसर एक खतरनाक बीमारी
कैंसर एक खतरनाक बीमारी है और आखिरी चरण में ही इस बारे में जानकारी मिलती है। ऐसे शरीर के इन संकेतों को नजरअंदाज बिल्कुल न करें -
आंत में समस्या
कोलोरेक्टल कैंसर का शुरुआती लक्षण आंतों में दिखाई देने लगता है। डायरिया और अपच की समस्या इसके प्रमुख संकेत हैं।
खून का बहना
लगातार खून का बहना भी कैंसर का लक्षण हो सकता है। कैंसर की संभावना है तो मलाशय के जरिए खून का बहाव कुछ लोगों में बढ़ जाता है।
रात में पसीना निकलना
यदि रात में सोते वक्त पसीना अधिक निकलता है, तो यह किसी दवा के शरीर में रिएक्शन या शरीर के अंदर किसी इंफेक्शन का संकेत है।
बदन दर्द या कमजोरी
काम की अधिकता और गलत तरीके से बैठने के कारण बदन में दर्द होना सामान्य है। मगर पीठ में दर्द हो रहा हो तो यह प्रोस्टेट कैंसर का कारण हो सकता है।
वजन कम होना
अगर बिना किसी कारण के आपका वजन कम हो रहा है, तो कैंसर का शुरूआती लक्षण हो सकता है। ज्यादा खाना नहीं खा पाना भी इसके लक्षण है।
लगातार खांसी आना
कोल्ड और फ्लू के अलावा धूम्रपान करने वालों को खांसी आती है। बिना किसी कारण से खांसी आए तो यह लंग कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है।
Magistrate Mahadev:गिरगांव महादेव की अदालत में झूठ बोलने पर मिलती है सजा
Read More