विरोध के बावजूद इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की करोड़ों की कमाई


By Arbaaj2023-05-11, 17:21 ISTnaidunia.com

बॉयकॉट

इन दिनों फिल्मों के रिलीज होने से पहले ही उसका विरोध और बॉयकॉट होना शुरू हो जाता है, लेकिन इन फिल्मों ने बॉयकॉट होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया।

द केरल स्टोरी

हाल में ही रिलीज हुई द केरल स्टोरी का भी सोशल मीडिया पर खूब विरोध हो रहा है इसके बावजूद यह फिल्म सिनेमाघरों में काफी देखी जा रही है।

पठान

शाह रुख खान की पठान लंबे समय बाद आई जिसके बाद इसका खूब विरोध हुआ परंतु विरोध का कोई असर नहीं पड़ा। इस फिल्म ने करोड़ों में कमाई की।

द कश्मीर फाइल्स

कश्मीरी पंडितों पर आधारित द कश्मीरी फाइल्स का देशभर में विरोध हुआ लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया।

पीके

आमिर खान की फिल्म पीके भी विवादों में रही। इस फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के आरोप लगे लेकिन सिनेमाघरों में इसे खूब पसंद किया गया।

उड़ता पंजाब

आलिया, करीना कपूर और दिलजीत की फिल्म उड़ता पंजाब का भी काफी विरोध हुआ लेकिन कमाई पर विरोध का कोई असर नहीं दिखा।

बाजीराव मस्तानी

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बाजीराव मस्तानी भी विवादों में बनी रहे लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की।

मनोरंजन की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

हीमोग्लोबिन कम होने पर शरीर में दिखते हैं ये लक्षण