हथेली की त्वचा खोलती है कई राज, जानें कैसी रहती है पर्सनालिटी
By Sandeep Chourey
2022-12-21, 10:44 IST
naidunia.com
हस्त रेखा ज्योतिष में ये मान्यता
हस्त रेखा शास्त्र में व्यक्ति की हथेली की त्वचा का विशेष महत्व है। त्वचा का प्रकार व्यक्ति के चरित्र व भाग्य के बारे में पता किया जा सकता है।
हथेली की त्वचा को लेकर मान्यता
मान्यता है कि हथेली की त्वचा व्यक्ति की संवेदनशीलता, व्यवहार व पसंद-नापसंद को व्यक्त करती है।
खुरदरी त्वचा
यदि किसी व्यक्ति का हाथ ठंडा, कठोर, भारी और खुरदरा है तो वह आदिम संवेगों का प्रतीक है। वह खरी भाषा बोलने वाला होता है।
नरम व लचीली त्वचा
यदि किसी व्यक्ति के हथेली की त्वचा लचीली व नर्म है तो ऐसे लोग आत्मकेंद्रित व कमजोर इरादे वाले होते हैं।
मध्यम त्वचा
ऐसी त्वचा जो ना तो बहुत कठोर और ना बहुत नर्म हो, वह मध्यम त्वचा होती है। ऐसे व्यक्ति काफी कल्पनाशील होते हैं।
आदर्श त्वचा
जिस हथेली की त्वचा में एक लचक होती है, वह आदर्श त्वचा होती है। वे स्वभाव से स्वच्छ और विवेक से निर्णय लेने वाले होते हैं।
Flowers for Happiness : फूलों की मौजूदगी घर को बनाती है सकारात्मक
Read More