Gadar 2 के रिकॉर्ड को धराशायी कर सकती हैं ये 5 आनेवाली फिल्में


By Shivansh Shekhar29, Aug 2023 02:57 PMnaidunia.com

गदर 2 का धमाका

11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

300 करोड़

अगर पूरी दुनिया की बात करें तो महज 6 दिनों में गदर 2 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी। अभी तक यह मूवी कई रिकॉर्ड बना चुकी है।

कौन देगा पछाड़

गदर 2 अभी तक जिस तरह से सिनेमाघरों में धूम मचा रही है, वैसे में अब यह लग रहा है आने वाली कौन सी फिल्में इसे धुल चटाएगी।

जवान

शाहरुख खान अगली फिल्म जवान को बड़े पर्दे पर ला रहे हैं। इसका केवल टीजर और पोस्टर देख कर ही यह लग रहा है कि जवान गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

ड्रीम गर्ल 2

शाहरुख की फिल्म जवान का बाद आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडेय की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का नाम आता है जो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकती है।

ड्रीम गर्ल 2

शाहरुख की फिल्म जवान का बाद आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडेय की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का नाम आता है जो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकती है।

डंकी

फिल्म डंकी में शाहरुख खान नजर आने वाले हैं यह फिल्म का नाम सुनकर ही आप चौंक गए होंगे, तो सोचिए इस फिल्म की कमाई कहां तक जा सकती है।

पुष्पा 2

अल्लू अर्जुन को हाल में फिल्म पुष्पा के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय खिताब मिला है। अल्लू की आने वाली मूवी पुष्पा 2 भी गदर 2 पछाड़ सकता है।

टाइगर 3

सलमान खान की आनेवाली फिल्म टाइगर 3 भी सनी के गदर 2 को कमाई के मामले में पीछे छोड़ सकती है। ये सभी फिल्में आने काफी सुपरहिट हो सकती है।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

कृति से लेकर जाह्नवी तक, रक्षाबंधन के लिए परफेक्ट हैं इन एक्ट्रेस के लुक