मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने के हैं ये 7 संकेत


By Shivansh Shekhar08, Oct 2023 12:43 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म

हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा होती है वह धन-धान्य से युक्त हो जाता है।

आगमन के संकेत

हिंदू धर्म के शास्त्रों में माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई सारे उपाय बताए गए हैं। जिस घर में माता आने वाली होती हैं वहां कुछ संकेत मिलते हैं।

स्वप्न शास्त्र

आज हम आपको स्वप्न शास्त्र के हिसाब से कुछ ऐसे सपनों के बारे में बताएंगे जो कि आपके घर में मां लक्ष्मी के आने के संकेत होते हैं।

पीला फल या फूल

अगर आप अपने सपने में पीला फल या फूल देखते हैं तो समझ लीजिए आपको जल्द ही स्वर्ण लाभ मिलने वाला है। य

भारी बरसात

अगर आप अपने सपने में भारी बरसात देखते हैं तो यह भी धन लाभ की ओर इशारा करता है। इ

भारी बरसात

अगर आप अपने सपने में भारी बरसात देखते हैं तो यह भी धन लाभ की ओर इशारा करता है। इ

मंदिर देखना

सपने में मंदिर देखना भी काफी शुभ माना जाता है, ये सपना इस ओर इशारा करता है कि कुबेर महाराज आपके ऊपर प्रसन्न हैं और पैसों की वर्षा होने वाली है।

रेड कलर साड़ी

अगर आप रेड कलर की साड़ी सपने में देखते हैं तो भी समझ लीजिए मां लक्ष्मी आपके ऊपर प्रसन्न हैं और आपको धन मिलने वाला है।

ऊंचाई पर जाना

अगर सपने में आप ऊंचाई पर जाते हुए देख रहे हैं तो यह समझ लें, आपको जल्द ही काम में तरक्की मिलने वाली है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इलायची के पानी से करें स्नान, मिलेगा ये बड़ा फायदा