बॉलीवुड सेलेब्स हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। कई बार इनके अफेयर्स सुर्खियां बटोरते हैं, तो कई बार इनके डिवोर्स।
आज हम आपको कुछ ऐसे सेलेब्स के बारे में बताएंगे, जिनकी पहली शादी टूट गई। पहली शादी के टूटने के बाद ये सेलेब्स अभी तक सिंगल हैं।
मनीषा ने 2010 में बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी, लेकिन ये शादी दो साल में ही टूट गई। तलाक के बाद मनीषा ने दूसरी बार अपना घर नहीं बसाया, वे अभी तक सिंगल हैं।
करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से 2003 में शादी की थी। दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स भी बने, लेकिन इनके आपसी रिश्ते खराब होते चले गए। 2016 में दोनों ने तलाक ले लिया।
चित्रांगदा ने गोल्फर ज्योति रंधावा से शादी की थी, लेकिन 2014 में दोनों की शादी टूट गई। बेटे की कस्टडी चित्रांगदा को मिली। इसके बाद एक्ट्रेस ने अब तक दूसरी शादी नहीं की है।
महिमा ने आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी से शादी की थी, लेकिन ये शादी नहीं टिक पाई और चंद सालों में टूट गई। दोनों की एक बेटी है, जो महिमा के पास रहती है।
अमृता सिंह ने 12 साल छोटे सैफ अली खान से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हुए लेकिन इनकी शादी 13 साल से ज्यादा नहीं टिकी। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। बच्चे अमृता के साथ रहते हैं।