इंडस्ट्री की इन हसीनाओं की दो बार टूट चुकी है शादी
By Ekta Sharma2023-05-09, 17:45 ISTnaidunia.com
इंडस्ट्री की एक्ट्रेस
बॉलीवुड हो या फिर टेलीविजन कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने एक बार नहीं दो-दो बार अपने प्यार को मौका दिया, लेकिन उनका रिश्ता नहीं बचा।
दो बार टूटी शादी
इंडस्ट्री की कई हसीनाएं ऐसी हैं, जिनकी एक बार नहीं बल्कि दूसरी बार भी शादी में धोखा मिला और अब ये एक्सट्रेसेस अकेले जीवन बिता रही हैं।
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी। लेकिन राजा के मारपीट और शराब की लत की वजह से दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की। लेकिन दूसरी शादी भी नहीं चल पाई।
चारु असोपा
सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा की पहली शादी महज 18 साल की उम्र में हो गई, लेकिन चारु ने 2016 में तलाक ले लिया था। चारु ने 2019 में राजीव सेन से शादी की लेकिन जल्द ही दोनों का तलाक होने वाला है।
चाहत खन्ना
चाहत खन्ना ने पहली शादी भरत नरसिंहानी ने सी थी और दूसरी फरहान मिर्जा से की थी। लेकिन घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न के कारण दूसरे पति से अलग हो गईं।
स्नेहा वाघ
टीवी एक्ट्रेस स्नेहा वाघ की पहली शादी घरेलू हिंसा की वजह से टूट गई और दूसरी शादी इंटीरियर डिजाइनर अनुराग सोलंकी से की थी और वो भी 8 महीने बाद टूट गई।
दीपशिखा
एक्ट्रेस दीपशिखा ने पहली शादी जीत उपेंद्र से की थी लेकिन इन दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद दीपिका ने मॉडल केशव अरोड़ा से शादी की। लेकिन साल 2016 में दीपिका केशव से भी अलग हो गईं।
Periods: ब्लीडिंग ठीक से न होने पर अपनाएं ये घरेलू उपाय