अक्सर जब कभी लोगों के आगे से काली बिल्ली निकलती है तो लोग थूकते हैं तब रास्ता पार करते है। काली बिल्ली को अशुभ माना जाता है।
अगर आपके घर में बार-बार काली बिल्ली आती हैं तो इसका संकेत है कि आपके परिवार के किसी सदस्य की तबीयत पर असर पड़ने वाला है।
यदि आप सोए हुए हो और बिल्ली आपके शरीर को चाटने लगे तो इसका संकेत है कि आपके व्यापार में हानि होने वाली है।
यदि आप किसी काम से घर के बाहर जा रहे हो और बिल्ली आपका रास्ता काट दें इसका अर्थ होता है कि आपका काम बिगड़ने वाला है।
यदि बिल्ली के रोने की आवाज सुनाई दे तो इसका संकेत होता है कि किसी गलत समाचार की खबर मिलने वाले है।
यदि बिल्ली आपके घर में रखा दूध पी जाती है तो इस संकेत का अर्थ होता है घर में आर्थिक तंगी आने वाली है।
यदि आपके घर में काली बिल्लियों का आना जाना बढ़ गया है तो इसका अर्थ है किसी प्रकार की अनहोनी होने वाली है।