काली बिल्ली से जुड़े ये संकेत हो सकते हैं अपशगुन


By Arbaaj2023-05-13, 16:55 ISTnaidunia.com

काली बिल्ली

अक्सर जब कभी लोगों के आगे से काली बिल्ली निकलती है तो लोग थूकते हैं तब रास्ता पार करते है। काली बिल्ली को अशुभ माना जाता है।

सेहत खराब

अगर आपके घर में बार-बार काली बिल्ली आती हैं तो इसका संकेत है कि आपके परिवार के किसी सदस्य की तबीयत पर असर पड़ने वाला है।

व्यापार में हानि

यदि आप सोए हुए हो और बिल्ली आपके शरीर को चाटने लगे तो इसका संकेत है कि आपके व्यापार में हानि होने वाली है।

काम बिगड़ना

यदि आप किसी काम से घर के बाहर जा रहे हो और बिल्ली आपका रास्ता काट दें इसका अर्थ होता है कि आपका काम बिगड़ने वाला है।

रोने को आवाज

यदि बिल्ली के रोने की आवाज सुनाई दे तो इसका संकेत होता है कि किसी गलत समाचार की खबर मिलने वाले है।

आर्थिक तंगी

यदि बिल्ली आपके घर में रखा दूध पी जाती है तो इस संकेत का अर्थ होता है घर में आर्थिक तंगी आने वाली है।

अनहोनी

यदि आपके घर में काली बिल्लियों का आना जाना बढ़ गया है तो इसका अर्थ है किसी प्रकार की अनहोनी होने वाली है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़े खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

धन प्राप्ति के लिए लाल किताब के इन टोटकों को आजमाएं