अपनी बेहतरीन आवाज से लोगों का दिल जीतने वाले सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ यानी केके का बीते साल निधन हो गया था।
31 मई 2022 को कोलकाता में कॉन्सर्ट के बाद अचानक केके की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
सिंगर केके भले ही हमारे बीच न हो, लेकिन आज भी उनके गाने लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। उनके गानों को आज भी उतना ही पसंद किया जाता है।
के के ने अपने करियर के दौरान 700 से ज्यादा गाने गाए हैं। इनमें हिंदी के साथ-साथ कई अन्य भाषाओं के गाने शामिल हैं। के के धूप पानी बहने दे, उनकी लाइफ का आखिरी गाना था।
के के ने कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज दी है। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई ऐसे गाने गाए हैं, जिसे देश नहीं बल्कि विदेशों में भी सराहना मिली।
आज हम आपको उनके कॉन्सर्ट के दौरान की कुछ ऐसी फोटोज दिखाने जा रहे हैं। जिसे देखने के बाद आप भी केके को याद कर इमोशनल हो जाएंगे।
केके ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली में भी गाने गाए हैं। इसके अलावा खुदा जाने, तू ही मेरी शब, दिल इबादत, लबों को, तू जो मिला, तू ही आशिकी, बीते लम्हे, अलविदा केके के फेमस साॅन्ग हैं।