बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने की है फिल्म डायरेक्टर से शादी


By Ekta Sharma2023-05-08, 16:00 ISTnaidunia.com

बाॅलीवुड एक्ट्रेस

अक्सर देखा गया है कि हीरोइन का दिल हीरो पर ही आता है। लेकिन ये सब पर्दे के पीछे की बात है। असल जिंदगी में प्यार तो किसी से भी हो सकता है।

डायरेक्टर से की शादी

कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जो फिल्म की शूटिंग करते-करते हीरो को नहीं बल्कि डायरेक्टर को दिल दे बैठी थीं। इस लिस्ट में कई एक्ट्रेस शामिल हैं।

सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। जब शादी की आई तो उनका दिल निर्देशक गोल्डी बहल के लिए धड़क उठा था। सोनाली ने 90 के दशक में ही गोल्डी बहल से शादी कर ली थी।

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी ने मशहूर फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा को अपना हमसफर चुना। आदित्य की कई फिल्मों में रानी ने काम किया था और यहीं से इनके प्यार की कहानी का आगाज हुआ।

कल्कि कोचलिन

कल्कि कोचलिन ने अनुराग कश्यप की फिल्म देव डी से करियर का आगाज किया। करियर की शुरुआत में ही कल्कि ने अनुराग से शादी कर ली लेकिन कुछ सालों में ही दोनों ने तलाक ले लिया।

उदिता गोस्वामी

उदिता गोस्वामी ने फिल्मों में बोल्ड सीन से खूब सुर्खियां बंटोरी लेकिन आज वो फिल्मी पर्दे से दूर हैं। उदिता ने भी निर्देशक मोहित सूरी से शादी की है। दोनों ने जहर फिल्म में साथ किया था।

यामी गौतम

यामी का दिल भी उन्हीं की फिल्म उरी के निर्देशक आदित्य धर के लिए धड़का। दोनों ने गुपचुप एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया और फिर अपने गांव में जाकर शादी रचा ली।

गर्भावस्था के दौरान थैलेसिमिया के खतरे को करें कम