रक्षाबंधन यानी भाई और बहन के प्यार का वो त्योहार जो इस रिश्ते की खट्टी मीठी यादों को हर साल ताजा कर देता है।
वहीं, बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स ऐसे हैं, जिन्होंने किसी न किसी हादसे में अपने भाई या बहन को खो दिया है। आइए, जानते हैं कि वे सेलेब्स कौन-से हैं।
निक्की तंबोली ने कोविड के दौरान अपने भाई को खो दिया। ये उनके लिए काफी मुश्किल दौर था। निक्की के भाई को कोविड हो गया था और उसके बाद तबीयत बिगड़ती ही चली गई।
माही विज टीवी की पॉपुलर स्टार रही हैं, फिलहाल वो एक्टिंग से दूर हैं। साल 2021 में माही ने भी अपने भाई को खो दिया। वो कोविड से जूझ रहे थे। लेकिन जिंदगी की जंग हार गए।
फिल्म एक्टर आशीष चौधरी भी अपनी बहन को खो चुके हैं। 26/11 के हमले में ना जाने कितनों ने अपनो को खोया। उनमे से आशीष चौधरी भी एक रहे, उन्होंने इस आतंकी हमले में अपनी बहन को खो दिया।
फहमान खान भी उन सेलेब्स में से हैं, जो अपने भाई को खोने का गम सह चुके हैं। फहमान के भाई फराज खुद एक्टर रह चुके हैं, लेकिन ब्लैक फंगस के कारण उनकी जान चली गई।
मुकेश खन्ना भी उन एक्टर्स में से एक हैं, जो अपनी बहन को खो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेफड़ों में कंजेशन के कारण उनकी बहन का निधन हुआ।