अपनी ही हिट फिल्म के सीक्वल में नजर नहीं आए ये सितारे


By Ekta Sharma08, Aug 2023 04:39 PMnaidunia.com

हिट सीक्वल

बॉलीवुड में ऐसी कई हिट फिल्में आई हैं, जिनके सीक्वल भी काफी हिट रहे हैं। इन फिल्मों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

अपनी ही फिल्म से आउट

इन हिट फिल्मों के सितारे अपनी ही फिल्म के सीक्वल में नजर नहीं आए। कई एक्टर्स को अपनी ही फिल्मों के सीक्वल से आउट कर दिया गया।

अरशद वारसी

अरशद वारसी जब भी स्क्रीन पर आते हैं तो कमाल करते हैं। खासतौर से वकील जॉली बनकर वो छा गए थे। लेकिन इस फिल्म के सीक्वल में उनकी जगह अक्षय कुमार दिखे हैं।

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने भूल भुलैया जैसी सुपरहिट फिल्म दी लेकिन भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन ने उन्हें रिप्लेस कर दिया। ये फिल्म भी जबरदस्त हिट हुई है।

विद्या बालन

विद्या बालन भी भूलभुलैया का हिस्सा थीं। उन्होंने ही मोंजोलिका के किरदार को आइकॉनिक बनाया। लेकिन भूल भुलैया 2 में तब्बू ने उन्हें रिप्लेस कर दिया।

अभिषेक बच्चन

बंटी और बबली अभिषेक बच्चन के करियर की हिट फिल्म रही। लेकिन फिर भी इसके सीक्वल का हिस्सा अभिषेक नहीं थे, बल्कि रानी मुखर्जी के अपोजिट सैफ अली खान को बंटी के रोल में देखा गया।

नुसरत भरूचा

नुसरत भरूचा ड्रीम गर्ल में थीं और अब ड्रीम गर्ल 2 भी जल्द रिलीज होने जा रही है। इस बार नुसरत नहीं बल्कि आयुष्मान के अपोजिट अनन्या पांडे दिखेंगी।

ग्लैमरस दिखने के लिए तमन्ना भाटिया के इन ड्रेसेस को करें ट्राई