बुरा वक्त शुरू होने से पहले आते हैं ये 4 खतरनाक सपने


By Shivansh Shekhar26, Oct 2023 07:17 PMnaidunia.com

सपना देखना

सपना महज एक कल्पना करने वाली चीज होती है। इसके साथ-साथ ये आने वाली भविष्य के बारे में भी हमें संकेत देती है।

सपनों के संकेत

स्वप्न शास्त्र में सपनों का अहम महत्व बताया गया है। आज हम आपको कुछ सपनों के संकेत के बारे में विस्तार से बताएंगे।

बड़ा पेट दिखना

अगर आपके सपने में बड़ा पेट दिखता है तो घबराने की जरुरत नहीं है। बड़ा पेट दिखने का अर्थ होता है बड़ी आशाएं।

छोटा पेट दिखे

वहीं, इसके विपरीत अगर छोटा पेट आपके सपने में दिखते हैं तो आपका बुरा वक्त शुरू होने वाला है। ऐसे में आपको सावधान रहना चाहिए।

महिला का गर्भपात दिखना

यदि सपने में किसी महिला का गर्भपात दिखाई देता है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। यह फ्यूचर में आपकी योजनाओं को खतरे में डालने के संकेत हो सकते हैं।

महिला का गर्भपात दिखना

यदि सपने में किसी महिला का गर्भपात दिखाई देता है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। यह फ्यूचर में आपकी योजनाओं को खतरे में डालने के संकेत हो सकते हैं।

हिसाब-किताब करते हुए

यदि सपने में अपने को ही किसी तरह का हिसाब-किताब करते हुए देख रहे हैं यह शुभता का प्रतीक माना जाता है।

हत्यारे को देखना

यदि आपके सपने में कोई हत्यारा दिखाई देता है तो आपको सजग हो जाना चाहिए। सपने में हत्यारे का देखना गंभीर संकेत होता है।

व्यक्तित्व मिटाने की कोशिश

यह सपना इस ओर इशारा करता है कि आप अपने व्यक्तित्व को मिटाने की कोशिश कर सकते हैं। कोई आपको बेवकूफ बनाने की कोशिश कर सकता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Vidhi Upay: गुलाब के फूल से बरसेगा आपार धन