बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं, जिन पर सेंसर बोर्ड ने सिर्फ सीन्स पर कैंची नहीं चलाई बल्कि पूरी की पूरी फिल्म बैन कर दी। सिनेमाघरों में रिलीज करने से उन्हें बैन कर दिया था।
आज हम आपके लिए ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो सिनेमाघरों में बैन होने के बाद ओटीटी पर रिलीज हुई हैं।
6 महिलाओं की दमदार कहानी को सेंसर बोर्ड से डायलॉग्स और सीन्स के चलते बैन झेलना पड़ा था। अब यह फिल्म एप्पल टीवी और यूट्यूब पर देखी जा सकती है।
दुनियाभर में रिलीज होने के बाद कई सारे अवार्ड जीतने वाली फिल्म फायर इंडिया में रिलीज नहीं हो पाई थी। सेंसर बोर्ड से बैन होने के बाद अब इसे यूट्यूब पर देखा जा सकता है।
यह फिल्म समलैंगिक मुद्दों पर बेस्ड है। इस फिल्म में एक लेस्बियन कपल के साथ आतंकी एंगल दिखाया गया है। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने सिनेमाघरों में बैन किया था। फिलहाल फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है।
इस फिल्म से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने की संभावना थी। इसी के चलते सेंसर बोर्ड ने पहले फिल्म की शूटिंग को भारत में रोक दिया। श्रीलंका में फिल्म पूरी की गई और अब यह यूट्यूब पर मौजूद है।
यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और संजय गांधी की लाइफ पर बेस्ड है। कहा जाता है कि फिल्म सिर्फ रिलीज होने के लिए बैन नहीं हुई बल्कि फिल्म की रील्स को भी नष्ट कर दिया गया था।