हेल्दी दिखने वाले ये फूड्स हैं बेहद अनहेल्दी


By Ekta Sharma13, Mar 2024 05:15 PMnaidunia.com

हेल्दी फूड्स

शरीर को विटामिन, प्रोटीन, मिनरल्स जैसे पोषक तत्वों की जरूरत होती है और इसकी पूर्ति के लिए हम कई हेल्दी फूड्स और ड्रिंक्स का सेवन करते हैं।

अनहेल्दी पैकेट

मार्केट में कई हेल्दी फूड्स मौजूद हैं, जो दावा करते हैं कि वे आपके लिए हेल्दी हैं लेकिन असल में ये फूड्स आपकी सेहत बिगाड़ सकते हैं।

न करें सेवन

आज हम आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में बताने वाले हैं, जो कहने को तो हेल्दी लगते हैं, लेकिन होते नहीं हैं।

डाइट खाखरा

आजकल डाइट खाखरा मार्केट में बहुत मिलने लगा है। बता दें कि डाइट खाखरा में ‘डाइट’ जैसा कुछ नहीं है। ये फ्राइड स्नैक्स बहुत सारी कैलोरीज से भरे होते हैं।

डाइजेस्टिव बिस्किट

डाइजेस्टिव बिस्किट मैदा और शुगर से भरे हुए होते हैं। इनमें बहुत ज्यादा कैलोरी होती है। अगर आप रोजाना इनका सेवन करते हैं, जो आपका वजन बहुत आसानी से बढ़ सकता है।

ब्रेकफास्ट सीरियल्स

अक्सर आपने सुबह के नाश्ते में ब्रेकफास्ट सीरियल्स जरूर खाएं होंगे, क्योंकि ये हेल्दी होते हैं। ब्रेकफास्ट सीरियल असल में बहुत ज्यादा अनहेल्दी होते हैं। ये सिर्फ शुगर से भरे होते हैं।

हेल्दी ड्रिंक्स

ज्यादातर लोग बच्चों को दूध में पाउडर डालकर देते हैं, लेकिन आपको बता दें कि ये विटामिन और DHA युक्त कहे जाने वाले हेल्दी पाउडर बहुत ही अनहेल्दी और शुगर से भरे हुए हैं।

ब्राउन ब्रेड

ये ब्राउन ब्रेड भी व्हाइट ब्रेड की तरह ही अनहेल्दी है, क्योंकि इसमें कलर का उपयोग किया जाता है न कि हेल्दी इंग्रीडिएंट का।

रात को पैरों के तलवों में तेल मालिश करने से क्या होता है?