जीवन में झूठ नहीं बोलना चाहिए, लेकिन कभी-कभी रिश्ता को बचाने के लिए झूठ बोलना भी जरुरी होता है। आइए जानते हैं कि पार्टनर से बोलेंगे ये 6 झूठ, तो रिश्ता होगा मजबूत-
अगर आपका पार्टनर कुछ प्यार से आपके लिए बनाता है,तो उसकी तारीफ करें। बल्कि कमी न बताएं। इससे पार्टनर को भी अच्छा लगेगा।
अगर पार्टनर कोई उपहार लेकर आता है,तो उसकी तारीफ करें। उपहार पसंद न आए लेकिन सामने वाले का प्यार देखना चाहिए।
अगर आपकी पार्टनर तैयार होकर कही जा रही है,तो उसकी तारीफ जरूर करें,जिससे उसे काफी अचछा लगें।
काम के बीच में समय निकालकर पार्टनर को याद जरुर करें या समय दें। इससे दोनों के बीच में प्यार बढ़ता है।
जब कभी पार्टनर का मनोबल कम हो तो उसके साथ हमेशा रहे और उसे समझाएं। इसे उसे कभी अकेला फील नहीं होगा।
आप अपने पार्टनर को कहीं बाहर घुमाने ले जाएं, जिससे उन्हें अच्छा लगे और आप दोनों का रिश्ता मजबूत हो।
पार्टनर से बोलेंगे ये 6 झूठ तो रिश्ता मजबूत होगा। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM