शीशे से जुड़े ये उपाय दूर करेंगे आर्थिक तंगी


By Ekta Sharma2023-03-22, 14:49 ISTnaidunia.com

शीशे का वास्तु

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर मौजूद हर वस्तु में एक ऊर्जा होती है, जिसका असर घर में रहने वाले सदस्यों पर पड़ता है। वास्तु में हर एक चीज रखने की सही दिशा बताई गई है।

घर में बनी रहेगी बरकत

वास्तु के नियमों का पालन करने से घर में बरकत आती है। घर में दर्पण यानी शीशा लगाते समय भी वास्तु से जुड़ी कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

शीशा ना सिर्फ आपका चेहरा देखने के काम आता है, बल्कि वास्तु के अनुसार लगाने पर यह किस्मत के दरवाजे भी खोलता है।

आर्थिक तंगी

अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो वास्तु के कुछ टिप्स आपके काम आ सकते हैं। वास्तु में आईने यानी शीशे से जुड़े कुछ असरदार वास्तु टिप्स बताए गए हैं।

इस दिशा में लगाएं

अगर आपके हाथ में पैसा नहीं टिकता है, तो या फिर आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है तो घर के उत्तर और पूर्व दिशा के दीवारों पर दर्पण जरूर लगवाएं।

टूटा हुआ शीशा

घर में कभी भी टूटे हुआ शीशा या फिर ऐसा शीशा ना रखें जिसमें चेहरा साफ नजर ना आता हो। घर में टूटा या खराब दर्पण रखने से घर में दरिद्रता आती है।

डायनिंग टेबल

अगर आप अपने जीवन में आर्थिक समस्याओं से परेशान हैं, तो अपने घर के डाइनिंग रूम में इस तरीके से शीशे लगवाना चाहिए कि आपका डाइनिंग टेबल इस शीशे में पूरा और साफ-साफ दिखे।

नकारात्मक प्रभाव

कभी-कभी गलत दिशा में लगा शीशा भी जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। अगर आपके घर के मुख्य दरवाजे के ठीक सामने शीशा लगा हो तो इसे हटवा दें, इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।

कीवी की ड्रेस बनाकर, उसे ही खाने लगीं उर्फी जावेद