सजावट के दौरान की गई ये गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपके घर का पूरा लुक
By Hemraj Yadav2023-04-10, 17:03 ISTnaidunia.com
फर्नीचर पहले खरीदें
आमतौर पर लोग रंगरोगन कराने के बाद उससे मेल खाता फर्नीचर और अन्य जरूरी चीजें खरीदते हैं। कई बार मेच करती अच्छी चीजें नहीं मिल पाने से घर का लुक खराब हो जाता है।
कलर बाद में कराएं
फर्नीचर और अन्य एक्सेसरीज पसंद करने के बाद पेंट कलर चुनें। इन दिनों पेंट के सैकड़ों रंग-शेड बाजार में मौजूद हैं। तो आसानी से अपनी जरूरत के मुताबिक शेड चुन सकती हैं।
बिजली के तार
इधर- उधर उलझे-बिखरे बिजली के तार घर का लुक बिगाड़ देते हैं। तार इस तरह व्यवस्थित करें कि घर में घुसते ही उन पर सीधी नजर न पड़े। इन्हें छुपाने के लिए स्टाइलिश कॉर्ड कवर इस्तेमाल करें।
दादी-नानी की विरासत
दादी-नानी से विरासत में मिली चीजें घर को अनूठा लुक देती हैं। अगर उनकी दी कोई चीज आपकी डिजाइन शैली के अनुरूप नहीं है, तो उन्हें हटा दें।
ज्यादा फोटोग्राफ्स
कभी भी जरूरत से ज्यादा फोटोग्राफ्स न लगाएं। इससे घर भरा-भरा लगता है। अगर कुछ फोटो लगाना जरूरी हो तो उन्हें सुंदर तरीके से एक ही दीवार पर लगाएं।
यह ध्यान रखें
याद रखें घर का हर कोना और दीवार सजाने की कोशिश न करें। इससे घर भरा-भरा और छोटा दिखता है।
क्वालिटी का ध्यान रखें
फर्नीचर खरीदते वक्त क्वालिटी से समझौता न करें। हल्की क्वालिटी वाला फर्नीचर घर की शोभा बिगड़ता है।
जल्दबाजी न दिखाएं
कुछ लोग जल्दबाजी या थोड़े पैसे बचाने के चक्कर में अपने इंटीरियर प्लान में फिट नहीं बैठ रही चीजें भी खरीद लेते हैं, जो ठीक नहीं।
रुपये होंगे बर्बाद
अगर बाजार में आपकी जरूरत और सोच के मुताबिक चीजें फिलहाल उपलब्ध न हों, तो कुछ समय इंतजार करें। मिस-फिट चीजें खरीदने से रुपये भी बर्बाद होते हैं।