इंडियन प्रीमियर लीग का इस समय 18वां सीजन खेला जा रहा है। इस साल के टूर्नामेंट में अब तक 50 मैच खेले जा चुके हैं। इस टूर्नामेंट में 74 मैच खेले जाएंगे।
इस बीच दुनिया की सबसे बड़ी लीग में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो चोटिल होने के कारण मैच नहीं खेल पाएंगे। चलिए जानते हैं वो खिलाड़ी कौन हैं।
आईपीएल के 18वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के बेहतरीन खिलाड़ी संदीप शर्मा उंगली में फ्रैक्चर के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक पोस्ट शेयर किया थी जिसमें वो हाथ पर पट्टी बांधे हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं, पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भी उंगली में फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे 23 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर विग्नेश पुथुर पिंडलियों के दर्द के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में कोहनी में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह लीग के बाकी मैचों से बाहर हो गए थे।
IPL 2025 में चोटिल होने के कारण गेम से बाहर हो चुके हैं ये प्लेयर्स। इसी इसी तरह की खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com