इंडस्ट्री के इन पॉपुलर सितारों ने भागकर की है शादी


By Ekta Sharma18, Apr 2023 03:07 PMnaidunia.com

उतार-चढ़ाव भरा रहा जीवन

इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार कपल्स हैं, जिनका जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है, खासकर उनकी लव लाइफ को लेकर।

भागकर की शादी

आज हम आपको इंडस्ट्री के उन स्टार कपल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी शादी के लिए घर-परिवार भी छोड़ दिया।

गुरमीत-देबिना

रामायण में 'राम सीता' के किरदार निभाने वाले गुरमीत और देबिना ने भी घर से भागकर, चुपके से शादी कर ली थी और काफी समय तक परिवार से छुपाकर रखी थी।

कृष्णा अभिषेक

कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया था और फिर उन्होंने लगभग एक साल तक अपनी शादी को छुपाया था क्योंकि उनका परिवार इसके खिलाफ था।

अर्चना पूरन सिंह

अर्चना पूरन सिंह जब परमीत सेठी से शादी करने जा रही थीं, उनका एक तलाक हो चुका था। परमीत का परिवार इस रिश्ते के लिए राजी नहीं था और इसलिए दोनों ने भागकर शादी की थी।

मंदिरा बेदी

मंदिरा बेदी ने भी प्रोड्यूसर राज कौशल से अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी। लेकिन साल 2021 में उनके पति का हार्ट अटैक से निधन हो गया था।

भाग्य श्री

'मैंने प्यार किया' एक्ट्रेस भाग्यश्री एक रॉयल परिवार से हैं और यही वजह थी कि उनके घरवाले नहीं चाहते थे कि वे अपने बॉयफ्रेंड 'हिमालय' से शादी करें। जिसके कारण भाग्यश्री ने हिमालय से भागकर शादी की थी।

हंसिका मोटवानी के गॉर्जियस इंडियन लुक्स