सस्पेंस और थ्रिल से भरी हैं ओटीटी की ये साइकोलॉजिकल फिल्में


By Ekta Sharma18, Apr 2023 04:46 PMnaidunia.com

साइकोलॉजिकल फिल्में

आइए जानते हैं, कि ओटीटी पर मौजूद बेस्ट साइकोलॉजिकल फिल्में कौन सी हैं। जिससे आप अपने वीकेंड को और दमदार बना सकते हैं।

रमन राघव 2.0

रमन राघव 2.0' फिल्म भी आपको लिए बेस्ट हो सकती है। इसमें रमन नाम के साइको किलर को दिखाया गया है, जिसमें राघव नाम का ड्रग एडिक्टेड अपना सोलमेट नजर आने लगता है।

फोबिया

राधिका आप्टे की फिल्म 'फोबिया' बेस्ट साइकोलॉजिकल फिल्म है। इसमें राधिका ने ऐसी लड़की का रोल निभाया है जो बीमारी का शिकार होती है। ये आपको हॉरर मूवी लग सकती है लेकिन इसका क्लाइमेक्स बेहतरीन है।

404 एरर नॉट फाउंड

साइंस में जो भूतों को लेकर थ्योरी है उसे इस फिल्म में दिखाया गया है. इसमें दिखाया गया है अभिमन्यु नाम का स्टूडेंट अपने कॉलेज के इस रूम में रहने को जाता है, जिसका कमरा नंबर 404 है।

अपरिचित

'अपरिचित' साइकोलॉजिकल फिल्म है। इसमें हमारी सोसाइटी के डार्क साइड को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। फिल्म में दिखाया गया है, कि एक शख्स सोसाइटी को बुराइयों से आजाद कराना चाहता है।

कठपुतली

अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'कठपुतली' भी बेहतरीन साइकोलॉजिकल फिल्म है। सीरियल किलर बनकर खूबसूरत स्कूल की बच्चियों का मर्डर करता है। इस किलर को ढूंढने का काम अक्षय कुमार करते हैं।

गैसलाइट

गैसलाइट मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमने वाली एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। इसमें एक डरावना मोड़ है, जो हॉलीवुड लेवल का थ्रिलर पसंद करने वाले दर्शकों का रोगटें खड़े कर देगा।

मलाइका अरोड़ा के ग्लैमरस वेस्टर्न ड्रेसेस