तुलसी के पत्तों के ये उपाय कराएंगे धन लाभ


By Ekta Sharma2023-03-20, 18:39 ISTnaidunia.com

तुलसी का पौधा

ऐसी मान्यता है, जिन घरों में तुलसी का पौधा लगा हुआ होता और प्रतिदिन पानी और शाम को घी के दीपक जलाकर पूजा की जाती है वहां पर हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

विष्णु जी को प्रिय

भगवान विष्णु के अलावा भगवान श्रीकृष्ण और हनुमान जी को तुलसी अति प्रिय होती है। तुलसी के पत्तों में कई तरह के औषधीय गुण मौजूद रहते हैं।

औषधीय गुणों से भरपूर

तुलसी के पौधे में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल व एंटीबायोटिक गुण होते हैं, जो संक्रमण से लड़ने में शरीर को सक्षम बनाते हैं। संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए तुलसी का सेवन करना बहुत कारगर उपाय है।

वास्तु दोष करे दूर

वहीं वास्तुदोष को दूर करने, धन प्राप्ति और जीवन में सुख-समृद्धि के लिए तुलसी के पत्तों के उपाय अपनाए जाते हैं।

इस दिशा में लगाएं

वास्तु के अनुसार घर में सुख-शांति और समृद्धि के लिए तुलसी के पौधे को उत्तर,उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है।

जल चढ़ाएं

अगर आपके घर पर अक्सर परिवार के सदस्यों के बीच में लड़ाई- झगड़े और पारिवारिक कलह होती रहती है, तो प्रतिदिन तुलसी के पौधे को जल देना चाहिए। इस उपाय से घर में कलह दूर होती है।

काम में मिलेगी सफलता

बार-बार प्रयास करने के बाद भी आपका कोई काम नहीं बन पा रहा है तो इस मंगलवार और शाम के समय तुलसी के पौधे की विशेष पूजा और घी के दीये जलाएं।

गुरुवार को करें उपाय

नौकरी व कारोबार में तरक्की के लिए गुरुवार को तुलसी का पौधा पीले कपड़े में बांधकर,ऑफिस या दुकान में रखें। ऐसा करने से कारोबार बढ़ेगा और नौकरी में प्रमोशन भी हो जाएगा।

घर में न रखें ये चीजें, वरना आएगा दुर्भाग्य