घर में देवी लक्ष्मी के आगमन से पहले मिलते हैं ये संकेत


By Sandeep Chourey25, Nov 2023 12:27 PMnaidunia.com

धन की देवी

लक्ष्मी हिंदू धर्म में देवी लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है। जिस परिवार पर देवी लक्ष्मी की कृपा रहती है, उन्हें कभी भी आर्थिक परेशानी नहीं होती है।

ये मिलते हैं संकेत

यदि कोई भक्त रोज देवी लक्ष्मी की आराधना करता है तो उस घर पर देवी लक्ष्मी की कृपा होती है। देवी लक्ष्मी के आने से पहले ये संकेत दिखाई देते हैं।

चिड़िया का घोंसला

यदि आपके घर के आसपास या घर की गैलरी या बालकनी में चिड़िया घोंसला बनाती है तो यह देवी लक्ष्मी के आगमन का संकेत होता है।

बार-बार छिपकली

सूर्यास्त के बाद यदि घर में एक साथ तीन छिपकली दिखाई देती है तो इसका मतलब होता है कि जल्द ही धन लाभ हो सकता है। लक्ष्मी जी प्रसन्न होगी।

काली चींटी या चिड़िया

शाम के समय यदि घर में काली चिड़िया या काली चीटियां दिखाई दे तो यह देवी लक्ष्मी के आगमन का संकेत होता है।

सपने में दिखे ये चीजें

रात में सपने में यदि बांसुरी, कमल, गुलाब का फूल या झाड़ू जैसी चीजें दिखाई देती है तो इस बात का संकेत है परिवार पर जल्द लक्ष्मी जी कृपा बरसाएगी।

घर में लगा रहे हैं राधा-कृष्ण की तस्वीर, रखें इन बातों का ध्यान