लक्ष्मी हिंदू धर्म में देवी लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है। जिस परिवार पर देवी लक्ष्मी की कृपा रहती है, उन्हें कभी भी आर्थिक परेशानी नहीं होती है।
यदि कोई भक्त रोज देवी लक्ष्मी की आराधना करता है तो उस घर पर देवी लक्ष्मी की कृपा होती है। देवी लक्ष्मी के आने से पहले ये संकेत दिखाई देते हैं।
यदि आपके घर के आसपास या घर की गैलरी या बालकनी में चिड़िया घोंसला बनाती है तो यह देवी लक्ष्मी के आगमन का संकेत होता है।
सूर्यास्त के बाद यदि घर में एक साथ तीन छिपकली दिखाई देती है तो इसका मतलब होता है कि जल्द ही धन लाभ हो सकता है। लक्ष्मी जी प्रसन्न होगी।
शाम के समय यदि घर में काली चिड़िया या काली चीटियां दिखाई दे तो यह देवी लक्ष्मी के आगमन का संकेत होता है।
रात में सपने में यदि बांसुरी, कमल, गुलाब का फूल या झाड़ू जैसी चीजें दिखाई देती है तो इस बात का संकेत है परिवार पर जल्द लक्ष्मी जी कृपा बरसाएगी।