By Kushagra Valuskar2023-05-19, 14:55 ISTnaidunia.com
शेयर मार्केट
इन 6 शेयरों ने एक साल में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। इन सभी शेयरों में एक साल में तेजी आई है।
निवेश
मौजूदा समय में शेयर बाजार अच्छी स्थिति में है। ऐसे में इन शेयरों में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है।
किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज
किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले एक साल में 101 प्रतिशत रिटर्न दिया है। शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 477 रुपये है।
शॉपर्स स्टॉप
एक साल में इन शेयरों ने करीब 52 फीसदी का रिटर्न दिया है। शेयर का मौजूदा बाजार मूल्य 730 रुपये है। 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 819 रुपये है।
रेप्रो इंडिया
रेप्रो इंडिया शेयर प्राइस स्टॉक ने पिछले एक साल में 40 फीसदी रिटर्न दिया है। मार्च तिमाही में कंपनी ने 5 करोड़ रुपये का लाभ दिखाया है।
शैलेट होटल
शैलेट होटल्स के शेयर प्राइस स्टॉक ने एक साल में अच्छा प्रदर्शन किया है। शेयरों ने 38 प्रतिशत रिटर्न दिया है। 52 हफ्ते का उच्चकम स्तर 432 रुपये है।
रेलिगेयर एंटरप्राइजेज
रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयर प्राइस स्टॉक ने 1 साल में अपने निवेशकों को 33 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3517 करोड़ रुपए रहा।
पराग मिल्क फूड्स
पराग मिल्क फूड्स शेयर प्राइस ने अपने निवेशकों को 18 फीसदी का रिटर्न दिया है। मार्च तिमाही में इस शेयर ने 22 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।
शनि जयंती पर इन मंत्रों के जाप से मिलेगी कष्टों से मुक्ति