पारिवारिक जीवन में पति और पत्नी के बीच लड़ाई होना बेहद सामान्य बात होती है। आइए जानते है ऐसे टिप्स के बारे में जिससे पति और पत्नी के बीच की लड़ाई खत्म हो सकती है?
अगर आपका पार्टनर गुस्से में है तो उससे बहस करने के बजाय उसे सुनना सीखें और खुद चुप रहें। एक साथ दोनों के बोलने पर बात और बिगड़ती है।
लड़ाई होने की स्थिति में अपने पार्टनर को मनाने के लिए कुछ स्पेशल करें। कुछ स्पेशल करने से कपल्स में प्यार बढ़ता है और रिश्ता भी मजबूत होता है।
पति और पत्नी के रिश्ते में दोनों ही कई बार एक दूसरे से हद से अधिक अपेक्षा करने लगते है। ऐसे में अपेक्षा पूरी न हो पाने की स्थिति में दोनों एक-दूसरे से रूठ जाते है। कम से कम अपेक्षा रखनी चाहिए।
कई बार लड़ाई की गर्मा गर्मी में पुरुष और महिला दोनों अपना आपा खो बैठते है। आपा खोने की स्थिति में वे कई बार एक-दूसरे पर हाथ भी उठा देते हैं। ऐसा करने से रिश्ते में खटास आ सकती है।
लड़ाई के बाद अक्सर लोग बात करना बंद कर देते है, लेकिन ऐसा करने से परहेज करना चाहिए वरना पार्टनर के बीच लंबी खाई पैदा हो सकती है।
अक्सर लोग हर पुरानी बातों को अपने मन में रखा है। बातों को पकड़कर रखने से पार्टनर के प्रति गुस्सा और तेजी से बढ़ता है। अच्छा ये रहेगा कि छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करें और आगे बढ़े।
पार्टनर को एक-दूसरे को समझकर ही जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। छुट-पुट लड़ाइयों से अपने रिश्ते को खराब न करें। अगर कोई बात एक सॉरी से सुलट सकती है तो उसे सुलटा लें।
अगर आपको पति-पत्नी की लड़ाई खत्म करने से जुड़ी ये टिप्स पसंद आई तो ऐसी ही लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com