घर में खुशियां और तरक्की लेकर आते हैं ये वास्तु नियम


By Ekta Sharma2023-04-07, 18:54 ISTnaidunia.com

सुख-शांति

पंच तत्वों के संतुलन से घर में सुख-शांति रहती है, वहीं इनके असंतुलित होने से अनेक तरह की परेशानियां आ सकती हैं।

वास्तु नियम

वास्तु में हर चीज को रखने के लिए जगह निर्धारित की गई है। वास्तु दोषों को दूर करने अथवा कम करने में आपके घर की आंतरिक साज-सज्जा मददगार साबित हो सकती है।

कंटीले गुलदस्ते

रिश्तों में मधुर संबंधों के लिए अतिथियों का स्थान या कक्ष उत्तर या पश्चिम की ओर बनाना चाहिए। घर या कमरों में कैक्टस के पौधे या कंटीली झाड़ियाँ लगाने से पूरी तरह बचना चाहिए।

लाल घोड़े का जोड़ा

अपने जीवन में अधिक धन और समृद्धि को आकर्षित करने के लिए अपने घर की उत्तर दिशा में कुबेर और दक्षिण दिशा क्षेत्र में लाल घोड़े के जोड़े को रखें।

दवाइयों का सकारात्मक प्रभाव

आरोग्य के दिशा क्षेत्र उत्तर-उत्तर-पूर्व दिशा में दवाइयां रखने से ये जल्दी सकारात्मक असर दिखाती हैं। घर के अंदर लगे हुए मकड़ी के जाले, धूल-गंदगी को समय-समय पर हटाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं रहती।

परेशानियों से मुक्ति के लिए

कई बार जीवन में ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं कि उस स्थिति से निपटने के लिए घर या कार्यालय में अपने लक्ष्य की ओर चलते हुए ऊँट की तस्वीर या इसकी प्रतिमा को रखना काफी लाभप्रद हो सकता है।

मधुर संबंधों के लिए

पति-पत्नी में नहीं बनती और आए दिन विवाद होते हैं, लगातार जीवन में तनाव बना रहता है, तो हाथी के जोड़े को बेडरूम में उत्तर दिशा में रखना चाहिए। इससे पति-पत्नी के जीवन में खुशहाली बनी रहती है।

धन की कमी दूर करने के लिए करें ये खास उपाय