27 जुलाई यानी आज से भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की ODI की शुरुआत होने जा रही है। पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
टीम का कमान अब नए हेड कोच गौतम गंभीर और नए टी20 के कैप्टन सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। ऐसे में युवा खिलाडियों पर निगाहें सबकी टिकी होंगी।
आज हम आपको उन्हीं में से ऐसे 5 युवा बल्लेबाज के बारे में बताएंगे, जिन्होंने पहले ही अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।
यशस्वी जायसवाल बतौर ओपनर टीम के प्रमुख खिलाड़ी माने जा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में हुए जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।
यशस्वी जायसवाल के बाद टीम के उपकप्तान शुभमन गिल बतौर ओपनर नजर आएंगे। उनके पास कई मैचों का शानदार अनुभव रहा है। लेकिन श्रीलंका की घूमती पिच एक नया चैलेंज होगा।
जिंबाब्वे के खिलाफ मिले मौके में रियान पराग ने कुछ खास योगदान नहीं दिया था, लेकिन उनके पास पूरी काबिलियत है कि मिडिल ऑर्डर में टीम को मजबूती दे सकते हैं।
रिंकू सिंह टीम इंडिया में अपनी जगह लगभग पक्की करके बैठे हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल रहा है। वो एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाल सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में अच्छी पारी खेलने वाले बल्लेबाज शिवम दुबे पर सबकी नजर होगी। श्रीलंका की स्पिन वाली पिच उनके लिए कारगर साबित हो सकती है।