शादीशुदा महिलाएं इन बातों का रखें खास ध्यान


By Prakhar Pandey02, Apr 2024 05:27 PMnaidunia.com

शादीशुदा महिलाओं

शादीशुदा महिलाओं को परिवार और स्वयं के लिए कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते है किन बातों का विवाहित महिलाओं को खास ख्याल रखना चाहिए।

घर आए साधु

विवाहित महिलाओं को कभी भी किसी साधु को घर की चौखट से खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए। घर आए साधु को दक्षिणा या अन्न जरूर दान करें।

गीले और खुले बाल

शादीशुदा महिलाओं को कभी भी गीले बाल या खुले बालों में भगवान की पूजा नहीं करनी चाहिए। मान्यता के अनुसार, ऐसा करना वास्तु के अनुसार अशुभ माना गया है।

आटे में मिलाएं हल्दी

अगर विवाहित महिलाएं हमेशा भाग्य का साथ चाहती है तो बृहस्पति ग्रह को मजबूत बनाए। गुरुवार के दिन आटे में हल्दी को चुटकी भर मिलाएं। ऐसा करने से यह ग्रह मजबूत होता है।

घर में पोछा

किसी भी व्यक्ति के घर के बाहर जाने के तुरंत बाद घर में पोछा न लगाएं। ऐसा करने अशुभ माना गया है। शास्त्रों में भी कदमों की निशानी मिटाना अशुभ माना जाता है।

मीठी वस्तु

अगर घर में बाहर से कोई मिठाई या मीठी वस्तु आएं तो एक टुकड़ा बाहर जरूर फेंके। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करना शुभ माना जाता है।

श्रृंगार के दौरान

शादीशुदा महिलाओं को श्रृंगार के दौरान इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि मांग में सिंदूर जरूर भरना है और मंगलसूत्र भी पहनना है।

साफ-सफाई और दीयां

सुबह के समय उठते ही सबसे पहला काम घर में झाड़ू लाएं और सफाई करें। अपने काम से निवृत्त होकर दीया जरूर जलाएं। स्टोरी में लिखी बातें सिर्फ मान्यताओं पर आधारित है।

अगर आपको विवाहित महिलाओं से जुड़ी यह स्टोरी जानकारीपूर्ण लगी तो ऐसी ही धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

पापमोचनी एकादशी पर ऐसे करें श्रीहरि को प्रसन्न, मिलेगा आशीर्वाद