बेटियों को विदाई के समय न दें ये चीजें, वैवाहिक जीवन होगा खराब


By Ayushi Singh13, Aug 2024 02:44 PMnaidunia.com

बेटियों के शादी के समय उसके परिवार वाले कई उपहार देते हैं। इन उपहार में उनका प्यार दिखाई देता है। ऐसे में कुछ उपहार देने से बचना चाहिए, जिससे बेटी का वैवाहिक जीवन सुखी रहे-

न दें अचार

बेटियों को विदाई के समय गलती से भी अचार नहीं देना चाहिए। इसे शगुन में देना अशुभ माना जाता है और वैवाहिक जीवन में तनाव भी बढ़ता है।

न दें नुकीली चीजें

बेटियों को विदाई के समय गलती से भी नुकीली चीजें नहीं देनी चाहिए। इससे वैवाहिक जीवन में कटुता आती है। इसलिए इन चीजों को देने से बचना चाहिए।

न दें झाड़ू

विदाई के समय झाड़ू नहीं देना चाहिए। इसमें लक्ष्मी जी का वास होता है। अगर बेटियों को विदाई के समय झाड़ू देते हैं, तो इससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

न दें छन्नी

विदाई के समय छन्नी नहीं देने से बचना चाहिए। यहां तक की चाय की भी छन्नी नहीं देते हैं। इससे वैवाहिक जीवन में दुखों का सामना करना पड़ता है।  

न दें मिर्च

विदाई के समय बेटियों को मिर्च देने से बचना चाहिए। इससे नए जीवन में कड़वाहट पैदा होती है और रिश्तों में तकरार हो सकती है।

न दें कांच का सामान

गलती से भी बेटियों को कांच का सामान देने से बचना चाहिए। इससे रिश्तों में दरार आती है और बेटी को दुखों का सामना करना पड़ता है।

बेटियों को विदाई के समय ये चीजें नहीं देना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

मालव्य राजयोग के कारण बदलेगी 3 राशियों की किस्मत