मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। बजरंगबली का आशीर्वाद पाने के लिए और तमाम दोषों से मुक्ति के लिए इस दिन उनकी पूजा करें।
ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसा काम बताए गए हैं, जिन्हें मंगलवार के दिन करने से बचना चाहिए। यदि इन कार्यों को किया जाता है तो आपको नुकसान हो सकता है।
मंगलवार के दिन लाल कपड़ों को पहनना शुभ होता है। हालांकि, इस दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। इसके अलावा इस रंग के कपड़ों को खरीदने से भी बचें।
धार्मिक मान्यता है कि मंगलवार के दिन नाखून काटने से लेकर बाल कटवाना सही नहीं होता है। ऐसा करने की सख्त मनाही होती है।
हनुमान जी को खुश रखना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन लोहे का सामान नहीं खरीदना चाहिए। इस दिन नया वाहन खरीदना भी शुभ नहीं होता है।
मंगलवार के दिन पैसों से जुड़े काम करने से भी बचना चाहिए। ऐसा करने से पैसों का नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है। विशेषकर इस दिन उधार में पैसे न दें।
अगर आप मंगलवार के दिन दूध से बनी चीजें खरीदते हैं तो इस आदत को बदल लें। इस दिन दूध से बनी मिठाइयां खरीदने से भी बचना चाहिए।
ऐसा कहा जाता है कि पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनाए रखने के लिए मंगलवार को शारीरिक संबंध स्थापित नहीं करने चाहिए। संबंध बनाने के लिहाज से यह दिन सबसे खराब होता है।