धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित होता है। इस दिन कुछ कार्य करने से बचना चाहिए।
ज्योतिष में बताया गया है कि जिन लोगों की कुंडली में गुरु मजबूत होता है, उन्हें गुरुवार के दिन भूलकर भी किसी को हल्दी का दान नहीं करना चाहिए।
आपने भी घर के बुजुर्गों को कहते हुए सुना होगा कि गुरुवार को नाखून नहीं काटने चाहिए। ज्योतिष में उल्लेख है कि इस नियम का उल्लंघन करने से घर की सुख-शांति प्रभावित होती है।
भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा की जाती है। ऐसे में केले का सेवन करने से बचें।
हिंदू धर्म में मान्यता है कि गुरुवार के दिन घर में पोछा लगाने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। धन की देवी को खुश रखने के लिए इस दिन पोछा नहीं लगाया जाता है।
हिंदू मान्यता के मुताबिक, गुरुवार के दिन बालों को साबुन या शैंपू से धोने से बचना चाहिए। दरअसल, ऐसा करने से कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर हो जाता है।
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो गुरुवार के दिन दक्षिण दिशा में दिशाशूल रहता है, जिसके चलते इस दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए।
जीवन में सुख-सौभाग्य की कामना करने वालों को गुरुवार के दिन गलती से भी कपड़े नहीं धोने चाहिए। ऐसी मान्यता है कि इस दिन कपड़ों की सफाई करने से परिवार के सुखों में कमी आ जाती है।