Kareena Kapoor: इस तरह अपने बच्चों की स्किन का ख्याल रखती हैं करीना कपूर
By Ekta Sharma2022-12-04, 18:34 ISTnaidunia.com
बच्चों का रखती हैं खास ख्याल
करीना अपने बच्चों का काफी ख्याल रखती हैं। हाल ही में करीना ने अपने बच्चों के स्किन केयर रूटीन को लेकर बातचीत की है।
बच्चों की नाजुक स्किन
करीना ने बातचीत में कहा कि एक मां के रूप में मेरा पहला कर्तव्य ये है कि मैं उनकी स्किन का ख्याल रखूं। उनकी स्किन काफी नाज़ुक है।
नेचुरल प्रोडक्ट करती हैं यूज
मैं अक्सर हल्के, मुलायम स्किन केयर प्रोडक्ट यूज करती हूं। जो मुलायम स्किन को परेशानियों से बचाए। हर मां की तरह मैं भी अपने बच्चों के लिए बेस्ट चीज चाहती हूं।
बच्चों का स्किन केयर रूटीन
मेरे पास बच्चों के स्किन केयर के लिए रूटीन फिक्स है। मैं दिन में दो बार उनकी स्किन के लिए नेचुरल प्रोडक्ट यूज करती हूं। जिनमें विटामिन और हाइड्रेटिंग तत्व शामिल हो।
करीना की सलाह
हमेशा बच्चों के लिए ऐसा प्रोडक्ट चूज करें, जिसमें शिया बटर, ग्लिसरीन, जरूरी विटामिन और हाइड्रेटिंग तत्व शामिल हो और हार्ड केमिकल से मुक्त हो।
बिलासपुर दर्शन प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर आप भी ले आनंद