ऐसे शुरू हुई थी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की लव स्टोरी


By Ekta Sharma20, Aug 2023 04:17 PMnaidunia.com

परिणीति-राघव

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा अपनी सगाई के वक्त से ही खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया है।

सगाई की तस्वीरें

परिणीति और राघव की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों को फैंस ने खूब पसंद किया है।

वेडिंग डेट

सगाई के बाद अब जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं। कपल की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। दोनों ने अपना वेडिंग वेन्यू डिसाइड कर लिया है और दोनों की शादी की डेट भी फाइनल हो गई है।

इस दिन करेंगे शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों इसी साल 25 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि, अभी तक वेडिंग डेट को लेकर कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

कॉलेज से साथ हैं दोनों

परिणीति और राघव एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते हैं। बताया जाता है कि कपल ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में साथ में पढ़ाई की है।

दोस्ती की शुरुआत

इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई फिल्म 'चमकीला' के सेट से। तब राघव एक दोस्त के नाते एक्ट्रेस से मिलने गए थे।

लंबे समय तक की डेटिंग

सालों डेटिंग करने के बाद कपल ने 13 मई को अपनी सगाई वाले दिन रिलेशन को ऑफिशियल तौर पर सबके सामने रखा। कयास लगाए जा रहे हैं कि, प्रियंका की तरह परिणीति भी शाही शादी करेंगी।

अवनीत कौर की हॉट पिक्स चुरा लेंगी आपका दिल