फिट और हेल्दी रहने के लिए ये रूटीन अपनाती हैं अथिया शेट्टी


By Ekta Sharma21, Jan 2024 06:11 PMnaidunia.com

फिटनेस टिप्स

अथिया शेट्टी का परफेक्ट फिगर उन्हें हमेशा लाइम लाइट में रखता है। उनके वर्कआउट सेशन से लेकर उनके डाइट प्लान तक सभी की नजर उन्हीं पर रहती है।

घर का खाना

फिटनेस के लिए अथिया शेट्टी अपने रूटीन में 'घर का खाना' शामिल करती हैं। ताजा बने घर के खाने को ही एक्ट्रेस अपने भोजन में शामिल करती हैं।

अथिया का फिटनेस रूटीन

अथिया शेट्टी की फिटनेस हर किसी को मोटिवेट करती है। अक्सर वे अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं।

हेल्दी डाइट

एक्ट्रेस एक्सरसाइज करने के साथ-साथ हेल्दी खाने पर भी फोकस करती हैं। वे फिट रहने के लिए सिर्फ हेल्दी खाना ही खाती हैं।

नारियल पानी

अथिया का कहना है कि घर का खाना सबसे बेस्ट होता है। वे सुबह-सुबह एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्वों से भरपूर नारियल पानी का सेवन करती हैं।

इवनिंग टी

दोपहर के समय वे आइस्ड लेमन और मिंट टी का सेवन करती हैं। इसके साथ ही वे कभी-कभी ग्रीन जूस भी लेती हैं।

एक्सरसाइज

कैलोरी बर्न करने के लिए वे मार्शल आर्ट्स करती हैं। साथ ही वे अपने दिन की शुरुआत फलों के एक बड़े कटोरे के साथ करती हैं।

चिट डे स्वीट

अथिया संडे के दिन ब्लूबेरी और चॉकलेट स्प्रेड के साथ बनाई गई डिश को इंजॉय करती हैं।

कौन सी सब्जी खाने से खून साफ होता है?