कम समय में अच्छा रिटर्न देती है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम


By Sandeep Chourey28, Sep 2023 03:05 PMnaidunia.com

पोस्ट ऑफिस में निवेश

आज भी कई निवेशक पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में निवेश करना काफी सुरक्षित मानते हैं, क्योंकि पोस्ट ऑफिस में लगा पैसा डूबने की आशंका नहीं होती है।

सुरक्षित रिटर्न

पोस्ट ऑफिस की ओर से हर वर्ग के लिए कई तरह की निवेश स्कीम चलाई गई है। इसमें पति पत्नी के लिए Monthly Saving Scheme भी बेहद खास है, जिसमें सुरक्षित रिटर्न मिलता है।

मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम

पति-पत्नी के लिए पोस्ट ऑफिस ने मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम शुरू की है। इस योजना के तहत हितग्राहियों को 7.4 फ़ीसदी की दर पर ब्याज मिलता है।

मासिक आय

मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम में एक बार निवेश करने पर हितग्राही को मासिक आय मिलती है। इसमें खाताधारक सिंगल या जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं।

कितना निवेश

इस स्कीम में सिंगल व्यक्ति 1000 रुपए से 9 लाख रुपए तक का निवेश कर सकता है। वहीं ज्वाइंट खातों में अधिकतम 15 लाख रुपए निवेश किए जा सकते हैं।

कितनी मासिक कमाई

9 लाख रुपए के निवेश पर हितग्राही को हर माह 5500 रुपए और 15 लाख रुपए निवेश करने पर 9250 मासिक आय हो सकती है।

आर्थिक सुरक्षा

कोई भी दंपति आर्थिक सुरक्षा प्राप्त करने के लिए इस योजना के तहत निवेश कर सकते हैं। एक बार बड़ी राशि जमा करने पर हर महीने एक निश्चित राशि प्राप्त होती है।

रात में गूगल पर ऐसी चीजें सर्च करती हैं लड़कियां