प्रेग्नेंसी के आखिरी समय तक शूटिंग करती रहीं ये टीवी एक्ट्रेस


By Ekta Sharma2023-04-27, 17:32 ISTnaidunia.com

टेलीविजन एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी

आज हम आपको उन टेलीविजन एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी समय तक शूटिंग करती रहीं।

भारती सिंह

कॉमेडियन भारती सिंह प्रेग्नेंसी में लगातार काम करती रहीं। उन्होंने आखिरी महीने तक ब्रेक नहीं लिया। काफी देर तक खड़े रहने से उन्हें चक्कर आते थे लेकिन वे सेट पर आराम करती थीं। आज वे एक बेटे की मां हैं।

दिशा वकानी

दिशा ने फुल प्रेग्नेंसी पीरियड में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की शूटिंग की थी। इसके बाद उन्होंने मैटरनिटी ब्रेक लिया। वे सात साल बाद भी वापस नहीं लौटी हैं। वे अपने बच्चों को सारा समय दे रही हैं।

अनीता हसनंदानी

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी जब नागिन 5 की शूटिंग कर रही थीं तब वे प्रेग्नेंट थीं। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर किया था। इस बारे में सेट पर भी किसी को कोई हिंट नहीं था।

स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी भी क्योंकि सास भी कभी थी जैसे हिट शो का हिस्सा थीं। स्मृति ने भी खुलासा किया था कि प्रेग्नेंसी के आखिरी दिन तक उन्होंने शूटिंग की थी और जब वो मां बनीं तो उन्हें शो से निकाल दिया था।

आम्रपाली गुप्ता

टीवी शो 'अधूरी कहानी हमारी' में आम्रपाली नेगेटिव भूमिका निभा रही थीं। उस समय वे सात महीने की प्रेग्नेंट थी, इसलिए उनके किरदार को भी प्रेग्नेंट दिखाया गया था।

कनिका माहेश्वरी

दीया और बाती हम से मीनाक्षी के नाम से मशहूर कनिका माहेश्वरी ने 2015 में एक बच्चे को जन्म दिया। उन्होंने भी अपनी तीसरे ट्राइमेस्टर तक शो के लिए शूटिंग की थी।

टीवी की नागिन इन लुक्स में लगती हैं ग्लैमरस