Throat Cancer: गले में कैंसर होने पर शरीर देता है ये संकेत
By Sandeep Chourey
2023-02-10, 08:39 IST
naidunia.com
गले के कैंसर का खतरा
गले का कैंसर के कारण दुनिया में हर साल लाखों लोग अपनी जान गवां देते हैं। यहां Throat Cancer के बारे में विस्तार से जानें -
सांस नली प्रभावित
गले के कैंसर में मरीज की सांस की नली प्रभावित होती है। मरीज के अंगों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है।
ये दिखते हैं लक्षण
मरीज के गले के आकार में भी बदलाव नजर आने लगता है। कान में दर्द या सुनने में परेशानी और गर्दन में गांठ महसूस होने लगती है।
मुंह व जीभ में सूजन
इसके अलावा मरीज की आवाज में भी बदलाव होने लगता है और मुंह और जीभ में सूजन बनी रहती है और निगलने में परेशानी होती है।
गले के कैंसर का कारण
बहुत ज्यादा शराब पीने, तंबाकू का सेवन या धूम्रपान करना या प्रदूषित हवा में ज्यादा समय बिताने के कारण भी गले का कैंसर हो सकता है।
कैंसर का इलाज
विकीकरण थेरेपी का इस्तेमाल कैंसर कोशिकाओं को समाप्त करने के लिए ऊर्जा किरण का उपयोग किया जाता है।
कीमोथेरेपी (Chemotherapy)
इसके अलावा कीमोथेरेपी का इस्तेमाल भी कैंसर कोशिकाओं को समाप्त करने के लिए किया जाता है। इसमें कुछ ड्रग्स का भी इस्तेमाल होता है।
सर्जरी (Surgery)
गंभीर मामलों में डॉक्टर को मरीज की सर्जरी करनी पड़ती है। अगर मरीज का ट्यूमर बहुत छोटा है, तो एंडोस्कोपिक की मदद इलाज किया जाता है।
बादाम मिला दूध का करे सेवन,मिलेंगे जबरदस्त फायदें
Read More