थाली में ये चीजें रखने के बाद ही भाई को राखी बांधे


By Sandeep Chourey14, Aug 2023 08:49 AMnaidunia.com

रक्षाबंधन 31 अगस्त को

रक्षाबंधन त्योहार इस साल 31 अगस्त को मनाया जाएगा। राखी बांधने से पहले बहनों को आरती सजाना चाहिए और इन चीजों को जरूर रखना चाहिए।

थाली में रखें रोली

शुभ काम करते समय माथे पर तिलक जरूर लगाया जाता है, इसलिए थाली में रोली जरूर रखना चाहिए।

बढ़ता है आत्मविश्वास

धार्मिक मान्यता है कि माथे पर तिलक या रोली लगाने से शरीर को शक्ति मिलती है और आत्मविश्वास बढ़ता है। भाई की उम्र लंबी होती है।

अक्षत

राखी की थाली सजाते समय अक्षत जरूर रखें। भाई को तिलक लगाने के बाद अक्षत लगाना चाहिए, जिससे नकारात्मक शक्तियां दूर होती है।

दीपक

राखी बांधने के बाद भाई की आरती उतारें। इस दौरान भाई से बहन अपनी रक्षा का वचन मांगती है।

नारियल

सनातन धर्म में नारियल को देवी-देवताओं का फल माना जाता है। राखी बांधते समय नारियल का इस्तेमाल करने से भाई के जीवन में सुख-समृद्धि रहती है।

रक्षा सूत्र

थाली में रक्षा सूत्र भी जरूर रखें। इसे कलाई में बांधने से सभी नकारात्मक शक्तियां नष्ट हो जाती है। साथ ही यह भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक भी होता है।

मिठाई

राखी के शुभ अवसर पर बहन की थाली में मिठाई भी होनी चाहिए। इस दिन भाई को मिठाई खिलाने से रिश्ते में मिठास बनी रहती है।

इन 5 राशियों के लिए अगस्त का तीसरा सप्ताह रहेगा लकी