Tiger 3 Review: शिकार पर निकला शेर, फैंस के लिए सरप्राइज से भरी हैं टाइगर


By Prakhar Pandey12, Nov 2023 11:16 AMnaidunia.com

आ गया टाइगर

टाइगर 3 12 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी हैं। आइए जानते हैं फिल्म देख चुकी ऑडियंस इसे सोशल मीडिया पर कैसे रिव्यू दे रही है। साथ ही, हम जानेंगे कैसी हैं ये फिल्म।

छा गया टाइगर

टाइगर 3 को लेकर फैंस में पहले से ही जोरदार हाइप था। फिल्म रिलीज के साथ इसके मॉर्निंग शोज में सुबह 6 से 7 बजे तक शुरू कर दिए गए थे। इस फिल्म को लेकर फैंस के क्रेजी रिएक्शन आ रहे है।

टाइगर 3

मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित टाइगर 3 में सलमान और कटरीना के अलावा इमरानी हाश्मी भी जोरदार एक्शन सीक्वेंस में नजर आए है।

स्पाई यूनिवर्स

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की टाइगर 3 फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई है। मॉर्निंग शो देखकर सोशल मीडिया पर रिव्यू शेयर करने वाले फैंस ने फिल्म को सरप्राइज से भरा हुआ बताया है।

सरप्राइज से भरी हैं फिल्म

टाइगर 3 में शाहरुख खान के कैमियो के अलावा कबीर भी नजर आएंगे। थियेटर में बैठी आडिंयस के लिए यह फिल्म क्रेजी करने वाली है।

जबरदस्त एंट्री

फिल्म देख चुके क्रिटिक्स और फैंस मूवी में सेलेब्स की एंट्री की काफी तारीफ कर रहे है। फिल्म में पठान शाहरुख खान और कबीर यानी ह्रितिक रोशन का कैमियो आपको काफी उत्साहित कर सकता है।

क्रिटिक्स का रिव्यू

फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार दिए है। उनके लिए यह एक स्मैश हिट फिल्म है।

ओवरऑल रिव्यू

मूवी में सलमान, शाहरुख और इमरान हाशमी के अलावा कटरीना कैफ भी अपने कैरेक्टर में बेहद दमदार दिख रही है। फिल्म एक एक्शन थ्रिलर ड्रामा है जो सरप्राइज से भरी हुई है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रकुल प्रीत के इन आउटफिट्स से दिवाली को बनाएं खास