यशराज की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक टाइगर 3 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आइए जानते हैं फिल्म के टीजर से जुड़ा बड़ा अपडेट?
सलमान खान स्टारर टाइगर 3 एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहें है, मनीष इससे पहले जयेशभाई जोरदार जैसी फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके है।
दिवाली 2023 पर रिलीज होने के लिए तैयार टाइगर 3 का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। फिल्म के दोनों ही पार्ट्स अब तक बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रहे हैं।
टाइगर फ्रेंचाइजी की एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है, दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। अब देखना होगा टाइगर 3 10 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर सकती है।
टाइगर 3 वाईआरएफ की सबसे बड़ी फिल्म है। इस फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ, इमरानी हाशमी लीड किरदारों में है। इमरान हाश्मी फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाइगर 3 का टीजर सितंबर के अंतिम हफ्ते में आ सकता है। फिल्म को लेकर मेकर्स काफी तैयारी कर रहे है।
पठान फिल्म में फैंस पहले ही सलमान खान का कैमियो अपीयरेंस देख चुके है। अब टाइगर 3 में भी सलमान की फिल्म में शाहरुख कैमियो रोल में दिखाई देंगे।
टाइगर 3 के पोस्टर में लिखा हुआ है कि फिल्म की कहानी टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान से जुड़ी हुई होगी। इस जानकारी ने भी लोगों को काफी उत्साहित कर दिया है।