घर में ज्यादातर लोग अपने पैसे तिजोरी में रखते हैं। वास्तु शास्त्र में तिजोरी से जुड़े कुछ अचूक उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सकता है।
पैसों की तिजोरी में 1 मुट्ठी चावल रख दें। माना जाता है कि इस उपाय को अपनाने से व्यक्ति को पैसों की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ता है।
मुट्ठी भर चावल एक पोटली में लपेटकर तिजोरी में रख दें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से धन और समृद्धि बढ़ती है।
बुरी नजर से खुद का बचाव करना चाहते हैं तो 1 मुट्ठी चावल को तिजोरी में रख दें। इससे व्यक्ति को नजर दोष का सामना नहीं करना पड़ता है।
तिजोरी में 1 मुट्ठी चावल रखने से घर में सुख-शांति का वास रहता है। इतना ही नहीं, इससे घर में चल रहे लड़ाई-झगड़े भी शांत हो जाते हैं।
तिजोरी में चावल रखने से कर्ज की स्थिति से छुटकारा मिल सकता है। ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि इस उपाय का शुभ प्रभाव पैसों की स्थिति पर पड़ता है।
धन से जुड़ी समस्याओं का सामना करने वालों को तिजोरी में 1 मुट्ठी चावल रखने चाहिए। इससे पैसों में बरकत होने लगेगी।
घर में वास्तु दोष पैदा हो गया है तो तिजोरी में 1 मुट्ठी चावल रख दें। माना जाता है कि इससे दोष का प्रभाव कम हो सकता है।
यहां हमने जाना कि तिजोरी में चावल रखने से क्या होता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ