Holi Tips: होली के जिद्दी रंग को निकालने अपनाएं ये तरीके
By Ashish Gupta
2023-02-28, 21:42 IST
naidunia.com
बेसन, नींबू व दूध का पेस्ट करें यूज
बेसन में नींबू व दूध मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर अपनी त्वचा पर लगाएं। पंद्रह मिनट बाद गुनगुने पानी से मुंह-हाथ धो लें।
खीरे के रस में गुलाब जल से फेस करें साफ
खीरे के रस में गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे को इससे साफ करें।
मूली का रस फायदेमंद
मूली के रस में दूध व बेसन या मैदा मिलाकर पेस्ट बनाएं और उसे चेहरे पर कुछ देर तक लगाए रखने के बाद चेहरा साफ कर लें।
गहरा रंग को ऐसे करें साफ
त्वचा पर गहरा रंग लग गया हो तो, दो चम्मच जिंक आक्साइड और दो चम्मच अरंडी का तेल का लेप चेहरे पर लगाएं।
जौ के आटा का इस्तेमाल
जौ का आटा व बादाम का तेल मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को त्वचा पर लगाकर रंग को साफ करें।
कच्चा पपीता फायदेमंद
दूध में कच्चा पपीता पीसकर मिलाएं। फिर इसमें मुलतानी मिट्टी व बादाम का तेल मिक्स करें और आधे घंटे बाद चेहरा धो डालें।
संतरे के छिलके का पेस्ट
संतरे के छिलके व मसूर की दाल व बादाम को दूध में पीसकर पेस्ट को पूरी त्वचा पर लगाकर मसाज करें और चेहरा धो लें।
Health Tips: गर्मी में रहना है स्वस्थ तो आहार में इन्हें करें शामिल
Read More